जकी अहमद
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हॉस्पीटल चौक से इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के बैनर तले राज्यव्यापी प्रतिवाद आंदोलन के तहत वैशाली की बहन गुलनाज़ के हत्यारों की गिरफ्तारी, दलसिंहसराय गोली हत्या कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग व ताजपुर शहर में बढते अपराध के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का आकर्षक पुतला लेकर जुलूस निकाला। विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए फिर हॉस्पीटल चौक पहुच कर सभा में तब्दील हो गया।इस सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने की जब की संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने की। सभा को संबोधित इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार,इनौस जिला कमिटी सदस्य मनोज कुमार, दिनेश कुमार सिंह, राॅकी खान,संजय कुमार,दिनेश कुमार सिंह, अरशद कमाल बब्लु, चाॅद बाबु, मुकेश कुमार गुप्ता, रेवती रमन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।