*कोरोना वारियर्स डीएसपी कुंदन कुमार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वीटी प्रिया ने किया सम्मानित। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- कोरोना वायरस की इस विपदा की घड़ी में एक ओर जहां लोग अपने-अपने घरों में रहकर किसी तरह जान बचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की मदद में दिन-रात जुटे हुए हैं। ऐसे ही लोगों को सामाजिक संगठन यूथ ब्रिगेड की ओर से रविवार को दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार को सम्मानित किया गया। वहीँ यूथ ब्रिगेड ने डीएसपी कुंदन कुमार को उनकी सामाजिक सरोकार के प्रति अदम्य जीजिविषा के कारण बतौर कोरोना योद्धा को मिथला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माल्यार्पण व पौधा देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड की संरक्षिका चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता स्वीटी प्रिया ने कहा की संकट की इस घड़ी में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा में जुटे हुए हैं। इसमें पुलिस, मीडिया कर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी हैं। वहीँ संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऐसे ही समाज के नागरिकों व पुलिस के बीच तालमेल व सहयोग की भावना होना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष सज्जन कुमार झा, राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह, शंभू सोनी सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment