जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने वीसी के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोविड-१९ (Covid-19) के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। यह समीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित वीसी कक्ष में कोविड-१९ (Covid-19) के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कार्य और बैंक खाता संख्या लेने के कार्य की समीक्षा प्रखंडवार की और दिशा निर्देश दिया। वहीँ जिले में कुल 64020 प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और इनके बैंक खाता संख्या लेने का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी के द्वारा सर्वसाधारण में वितरण हेतु जीविका के द्वारा निर्मित मास्क के क्रय की समीक्षा प्रखंडवार की गई और अधिक से अधिक मास्क शीघ्र लेने का निर्देश दिया।
सोशल डिस्टनसिंग (Social distancing) का अनुपालन करना और मास्क का प्रयोग संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण उपाय है। इस आशय की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के व्हाट्सएप के द्वारा प्रेस पुर मिला।