*पत्रकारिता देश एवं समाज हित के लिए स्वस्फूर्त चिंतन है:- लालबाबू राम। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की पर्याय है। मीडिया के तमाम साथियो को हिंदी पत्रकारिता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। विधायक ने कहा की समाज में बदलाव पत्रकारिता का मूल उद्धेश्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि बदलते वक़्त और हालातों में हमें पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण के लिए सोचना ही होगा इसके लिए सकरात्मक ख़बरों को आगे लाना होगा।

पत्रकारिता देश एवं समाज हित के लिए स्वस्फूर्त चिंतन है। वहीँ पत्रकार के पास पहनने, ओढऩे-बिछाने और जीने के लिए पत्रकारिता ही होती है। विधायक लालबाबू ने कहा कि पत्रकारिता दिवस पर हमें पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण के लिए संकल्प लेना होगा, तभी हम पत्रकार और पत्रकारिता के मूल्यों का हित संरक्षण करने में कामयाब होंगे, तभी हम बदले वक़्त और चुनौतियों में कामयाब होंगे। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।

Related posts

Leave a Comment