रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- कोरोना वायरस के संकट के बीच वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। वहीँ आंधी व अंधेरे के साथ बारिश ने कहर बरपाया। गेहूं की फसल की कटाई व खलिहान में पड़ी कटी हुई गेहूं की फसल के साथ ही आम व लीची की फसल बर्बाद हो गई है।
वहीँ किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है। जिला राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष नागमणि ने कहा है कि आज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से किसान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पहले तेज आंधी और तूूफान आया और फिर उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों के कई गांवों में झमाझम बारिश से खेतों पर तैयार हो रही फसल बर्बाद हो गई है।
इससे मक्का , गेंहू, सब्जी, आम, लीची की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसल की बर्बादी को देख किसान कराह रहे है। वह पहले से ही कर्ज के बोझ से परेशान था, उसे लग रहा था कि अबकि बार रबी की फसल परेशानियों का खत्म कर देगी। लेकिन एक बार फिर आंधी, तूफान ने उसकी परेशानियों को ग्रहण लगाने का काम किया है। राजद नेता ने किसानो को मुआवजा देने की मांग सरकार से किया है।