*लोजपा नगर कार्यालय परिसर स्थित भगवान श्री परशुराम जी की जयंती उमाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता मे मनाया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

भगवान श्री परशुराम जी की जयंती मनाई गई।

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के लोजपा नगर कार्यालय परिसर स्थित भगवान श्री परशुराम जी की जयंती लोजपा जिला मिडिया प्रभारी सह समस्तीपुर नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा के अध्यक्षता मे मनाया गया।

वहीँ भगवान परशुराम जी के जयंती समारोह के संचालन करते हुए समस्तीपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने कहा कि बैसाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम जी का जन्म हुआ था। भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठवें अवतार थे।

धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले ज्ञानी, शक्ति साहस एवं शील के प्रतीक है। उन्होंने कहा भगवान परशुराम के पद चिन्ह से हम सबो को अपने अभिभावक का आज्ञाकारी बनने का प्ररेणा मिलता है। भगवान परशुराम जी के कृत्यों को किसी जातिविशेष के शत्रु रुप मे नहीं देखना चाहिए, भगवान के सभी अवतारों मे एक ही उदेश्य रहा है धर्म के साथ अच्छाईयों को जीवित रखना।

पृथ्वी पर जब जब पाप एवं अन्याय बढा है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित हो कर लोगों को रक्षा कर सकारात्मक संदेश देने का काम किये है़। अध्यक्षीय संबोधन मे लोजपा जिला मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि आज नगर लोजपा कार्यालय मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सीमित लोजपा कार्यकर्ताओं के उपस्थिति मे भगवान श्री विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जयंती हम लोगों ने मनाया।

चारों वेदों के ज्ञाता परम पितृभक्त भगवान श्री परशुराम जी का पुजा अर्चना कर समाज एवं देश के सुरक्षा की कामना हम सब लोगों ने किया। इस अवसर पर धीरज ठाकुर, मुरारी तिवारी, प्रभात झा आदित्य जुगनू, मनोज ठाकुर, मधुवाला सिन्हा, उज्ज्वल मिश्रा, राहुल राणा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment