रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बेझाडीह वार्ड -02 में स्वर्गीय विनोद राय के घर से शत्रुधन शर्मा की घर की ओर जाने वाली 7,44,771 लाख की लागत से क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क बेझाडीह से शीतलपट्टी की ओर जाने वाली लगभग 42 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग से निर्मित सड़क, हरपुर एलौथ चौक से DAV स्कूल की ओर जाने वाली लगभग 60.61 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग से निर्मित सड़क तथा रुदौली चौक से लगुनिया की ओर जाने वाली लगभग 46.57 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग से निर्मित सड़क सहित कुल 1 करोड़ 64 लाख की लागत से निर्मित सड़को का उद्घाटन फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने किया। वहीँ संचालन सरपंच महेश राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन योगेन्द्र पंडित ने किया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सड़क उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में सड़कें बन रही है l विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है। ग्रामीण व शहरी ईलाकों सड़को का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। क्षेत्र में चारों ओर विकास का जाल बिछाया जा रहा जब तक हम जनप्रतिनिधि रहेंगे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण किया गया है खासकर जो वर्षों से उपेक्षित थे ।विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने रखा गया है।ज्ञात हो की इन सड़को के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। विधायक ने कहा कि समस्त समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जा रही है। उनके लगातार व अथक प्रयास से तीन अति महत्वपूर्ण बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें जितवारपुर शिवनंदन चौक से हकीमाबाद- केवस- मोरदीबा- छतौना होते हुए अंगार घाट तक बायपास सड़क , बिरौली से पुनास-वाजिदपुर चकनूर होते हुए मगरदही घाट तक कर बायपास सड़क निर्माण कार्य, ताजपुर सुभाष चौक से नीरपुर- बेला– पोखरैडा होते हुए दुर्गा स्थान तक बायपास सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर ली गई है।
जिससे दर्जनों पंचायत के लाखों लोगों का आवागमन सुलभ हो गया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर के सौन्द्रीयकरण , भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का निर्माण , समस्तीपुर में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना, समस्तीपुर में तकनीकी कॉलेज की स्थापना हेतु वो लगातार प्रयासरत है l समस्तीपुर विधानसभा को विकास की उच्चतम शिखर पर ले जाना उनकी प्राथमिकता व एजेंडा है l. मौके पर समाजसेवी शिव शंकर राय, सरपंच महेश राय, युवा राजद के प्रांतीय नेता पप्पू यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राकेश यादव , दीपक यादव, मो इम्तेयाज़, प्रोफेसर कमलेश राय, योगेंद्र पंडित, राजेंद्र पंडित, सुंदरेश्वर राय, रज़ीउल इस्लाम “रिज्जू ” उर्फ टी.टी.बाबू , मोo अजीम , मोo सेराज खान, मोo जुम्मन ,राजकुमार राय, राजकुमार शर्मा, मो फूलो, मो सज्जाद, मोo एहसानुल हक़ चुन्ने, राजीव कुमार, कुंदन यादव , छोटू कुमार, इज़हार खान,राजनारायण राय, रामचंद्र राय, पप्पू मस्तान, ओमप्रकाश यादव , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू, संदीप कुमार आदि मौजूद थे l