
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बे आहार पंचायत अवस्थित होस्पीटल चौक से इंक्लाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी के बैनर तले इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों के साथ हाथ मे ताजपुर बी० ई०ओ० पुतला ले कर गगनभेदी नारे लगाते हुए ताजपुर सहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए ताजपुर बी० ई० ओ० कार्यालय बी० आर ० सी० भवन पहुच कर जोरदार प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन के बाद जुलूस धरना में तब्दीली हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की सभा को इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, रैकी खान, मो०मूजफ्फर इमाम, मो० सेराज, राशिद अन्वर, मो०सद्द्म, एबाद सदरी, मो० सादीक, चाॅद बाबु, मो० उजाले मो० इर्शाद समेत अन्य ने संवोधित कहा की सरकार शिक्षाकों से सम्मानजनक बार्ता नहीं करती है तो इनौस चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा जिसमें पहली कड़ी आज बी० ई० ओ० पुतला दहन किया गया।
