*सफलता, संतुष्टि और सकारात्मक सोच सार्थक जीवन के स्तम्भ है।:- कुन्दन कुमार रॉय। हर खबर पर पैनी नजर।*

औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान एवं निर्यात की संभावनाएं

अपनी कमियों से डरे नहीं बल्कि उसे अपना हथियार बनाएं और आगे बढ़ते रहे:- कुन्दन।

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से राजकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतामढी में औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान एवं तकनीक पर आधारित निर्यात संभावनाओं पर आधारित दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आगाज नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल बिहार के यूथ प्रेसीडेंट व यूथ मोटीवेटर कुंदन कुमार राॅय ने किया। वहीँ कुंदन कुमार राॅय ने युवाओं को उत्पाद निर्यात उन्नमुखी विकास करने का आह्वान किया। ताकी अंतराष्ट्रीय बाजार में भारत की तकनीक का निर्यात किया जा सके व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान से जुड़ कर सरकार से मिलने वाले लाभ उठाने को प्रेरित किया और कहा अपनी कमियों से डरे नहीं बल्कि उसे अपना हथियार बनाएं और आगे बढ़ते रहे। रूचि अनुरूप कार्य में ही कैरियर प्लान करें। सफलता, संतुष्टि और सकारात्मक सोच सार्थक जीवन के स्तम्भ है।


असफलता के बिना सफलता का कोई मोल नहीं इसलिए सुख,दुख,सफलता,असफलता एवं उतार चढ़ाव से भरें जीवन का समन्वय करके चलने और निरंतर कठिन परिश्रम से मनोवांछित सफलता जरूर मिलती है। इस कार्यक्रम से काॅलेज के छात्रों के बीच खास उत्साह देखा गया। उनहोंने अपने सवालों के द्वारा अपने विशेष समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन से द्रवित हो कर कहा आज समय का पता नहीं चला हम आपकी बातों में ऐसे खो गये थे। वहीँ कुंदन कुमार राॅय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला उद्योग केन्द्र प्रमुख अलख कुमार सिन्हा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहायक निदेशक आर के यादव, नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल के नैशनल प्रेसीडेंट गुंजन मेहता का आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment