संजीव मिश्रा,
भागलपुर:- जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है, अगर सही से पालन हो तो संभव हो जाम से मुक्ति मिल सकती है। जी हां, ऐसे ही व्यवस्था की जा रही है। यहां ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की पहल शुरू हो रही है। जिसके अंतर्गत बाहर से आने वाले ऑटो को शहर में अब प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा। जिले के विभिन्न जगहों पर जाम से निपटने के लिए यह व्यवस्था अब शक्ति से लागू की जा रही है।सुल्तानगंज, नौगछिया और जगदीशपुर से आने वाले ऑटो का शहर में अब प्रवेश नहीं होगा। शहर में बाहर के ऑटो के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा।
ज्ञात हो कि शहर में लगभग पांच हजार ऑटो से ज्यादा चलते हैं। बाहर से ऑटो आने पर शहर में ऑटो की संख्या और अधिक बढ़ जाती है । नवगछिया से आने वाले ऑटो को जीरोमाइल में ही रोक दिया जायेगा। वहां से आगे आने के लिए लोगों को दूसरी ऑटो से आना होगा। इसी तरह सुल्तानगंज से आने वाले ऑटो को नाथनगर में और जगदीशपुर से आने वाले ऑटो को गुड़हट्टा चौक के पास रोका जायेगा। वहीं ट्रैफिक डीएसपीआरके झा ने झंझट टाइम्स के पत्रकार को बताया कि इन सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था रहेगी और उन जगहों से जबरन कोई ऑटो शहर में प्रवेश करेगा तो चालक पर कार्रवाई होगी।