DK/DESK,
दलसिंहसराय:- राष्ट्रीय एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार दिनांक:- 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसकी सफलता को लेकर बृहस्पतिवार को अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एसीजेएम सह सब जज प्रथम आनंद अभिषेक की अध्यक्षता में न्यायालय कर्मियों के साथ की बैठक की गई। वहीं समिति के अध्यक्ष ने सिरिस्तेदार राम नरेश सहनी, न्यायालय सहायक श्रीराम सिंह, रामानन्द चौधरी, मकेश्वर प्रसाद, विशाल दीप प्रकाश, चंदन कुमार, रणजीत कुमार, आदित्य प्रकाश, मो० नसरुल्लाह, विकास कुमार, विजय कुमार, चंचल कुमार, प्रकाश कुमार, रौशन कुमार, माधव कुमार, हरीश कुमार, राम प्रवेश रॉय, मुन्ना, चांद कुमार समेत सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी न्यायालय में लंबित समनीय वादों का दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर निबटारा किया जा सके। इसके लिए सभी पक्षकारों को अविलंब नोटिस प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
*लोक अदालत की सफलता के लिए बनाए गये चार बेंच:-*
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सके इसके लिए चार बेंच का गठन किया गया है।
बेंच नम्बर 1 के पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम सह सब जज प्रथम आनंद अभिषेक बनाये गए।
बेंच नम्बर 2 के पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम सह सब जज सेकेंड विनीत कुमार सिंह के साथ प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह बनाये गए है।
जबकि बेंच नम्बर 3 के पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम सह सब जज तृतीय विवेक विशाल के साथ प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी स्कंद राज बनाये गये है।
बेंच नम्बर 4 के पीठासीन पदाधिकारी मुंसिफ अभिषेक कुमार बनाये गए है। उक्त जानकारी लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा ने देते हुए बताया कि लोक अदालत की सफलता पूर्वक आयोजन हो होगा। इसकी सारी तैयारी कर ली गई है।