रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में भू अर्जन, आरसीडी (RCD), आरडब्लूडी (RWD), एसएच ८८(SH 88), बीएसआरडीसी (BSRDC), एनएच पाइपलाइन (NH pipeline) की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एनएच के पीडी, संबंधित एनएच डिविजन के कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित अंचल अधिकारी मौजूद थे।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिया गया:- ०१. एनएचएआई (NHAI) परियोजना पैकेज 3 के अंतर्गत एलाइनमेंट के अनुरूप पाइलिंग दो दिनों के अंदर कराने का निर्देश दिया।
०२. राजस्व शाखा के प्रभारी को भारतमाला परियोजना अंतर्गत 16 बिंदुओं का प्रपत्र की समीक्षा अंचल वार करने हेतु चयनित किया गया है, एवं भू अर्जन की अगली बैठक में अपनी उपस्थिति करने हेतु निर्देश दिया।। ०३. एनएच १२२ बी (NH 122 B) परियोजना के अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराए गए अंचल वार मौजा विवरणी पर कृत कार्रवाई की अद्यतन समीक्षा करने हेतु राजस्व प्रभारी पदाधिकारी को दिया।
०४. गैस पाइपलाइन परियोजना अंतर्गत आइओसीएल के प्राधिकृत प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है कि संबंधित है रैयतों को भेजे गए नोटिस की प्रति दलसिंहसराय अंचलाधिकारी को उपलब्ध करा दें। ०५. भारतमाला परियोजना सबसे सर्वोपरि काम है सभी को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया साथ ही भारतमाला परियोजना का सप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया।
०६. अगले बैठक में डीसीएलआर की उपस्थिति रहने का निर्देश दिया। साथी 3डी के लिए जो 16 बिंदु पर पत्र है उसे 10 तारीख तक क्लियर कर अवस्था अक्षरी को भेजने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया।