MK
Desk
समस्तीपुर:- जिले के प्रखण्ड प्रमुख नीलम देवी ने मंगलवार को असहाय एवं गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया।
उन्होंने जितवारपुर निज़ामत, कन्हैया चौक, राधा कृष्ण मंदिर परिसर में बुज़ुर्ग, विकलांग, महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। मैं हमेशा ही गरीब गुरबों के बीच रही हूं और बराबर उनके दुख सुख में खड़ी रही हूं और मेरा परिवार भी गरीबों के साथ हमेशा खड़ा रहा है।
इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बालक, संत लाल महतो, कन्हैया कुमार, गुंजन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार,
ललन यादव, रामचंद्र राय, अशोक ठाकुर, देव नारायण महतो, सुनील यादव, आदित्य यादव, निखिल निराला, राजू कुमार, एवं उमा शंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।