रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में मंगलवार को महागठबंधन के प्रमुख साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
वहीं किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने तथा बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने आदि मांगों को लेकर महात्मा गांधी के शहादात दिवस यानि 30 जनवरी को महागठबंधन द्वारा आहूत राजव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मानव श्रृंखला की सफलता हेतु श्रृंखला का रूट चार्ट बनाया गया तथा मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों व पंचायतो में महागठबंधन की बैठक करने ल, प्रचार -प्रसार कराने, मशाल जुलुस निकालने, नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय लिया गया। वहीं आगामी 23 जनवरी को समस्तीपुर शहर के भगत सिंह स्मारक परिसर व सभी प्रखंड मुख्यालयों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाने, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित करने, 25 जनवरी को शाम में मशाल जुलुस निकालने, 26 जनवरी को दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर जुलुस निकालने तथा 30 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा व समीक्षा की गयी।
इस बैठक को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना, माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० अबु तमीम, भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, भाकपा नेता सुधीर देव, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, राजद के प्रांतीय नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, सदानंद झा, जिला राजद नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, रामविनोद पासवान, संजय नायक, रोशन यादव, राधारमण सिंह, शत्रुध्न यादव, अजय कुमार राय, विश्वनाथ राम, विष्णुदेव पासवान, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, रामनरेश राय सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।