*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर मे  जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:- ०१. जिले के जिन प्रखंडों की अधिप्राप्ति का प्रतिशत खराब रहा उस पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया। ०२. शनिवार को मिलो की जांच करने का आदेश अधिप्राप्ति पदाधिकारी कुमार गौरव को दिया।

०३. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु चयनित किसानों से धान की अधिप्राप्ति किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच करने का निर्देश अधिप्राप्ति पदाधिकारी को दिया। ०४. प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे सभी पैक्सों की जांच करें जिनके द्वारा धान मिलर को नहीं भेजा जा रहा है।

०५. उर्वरक के साथ-साथ मिल की जांच करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। ०६. किस-किस पैक्सो को कैश क्रेडिट नहीं किया गया है वैसे पैसों को चिन्हित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया एवं उसकी सूची MD कॉपरेटिव बैंक को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।

०७. 30% से कम धान अधिप्राप्ति कराने वाले प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ०८. जिन मिलरों द्वारा मिलिंग नहीं किया जा रहा है, वैसे मिलों की जांच कराने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति को दी गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर,

उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, रोसरा, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अधिप्राप्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment