रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने चंदौली प्राथमिक कृषि साख सोसायटी लिमिटेड का परिदर्षण किया। वहीं पैक्स अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अब तक 32 किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ है
जिनमें से 15 किसानों से धान का क्रय किया गया है। पैक्स गोदाम में 806 क्विंटल धान का क्रय कर भंडारित किया गया था। जिनमें से 403 क्विंटल मील में भेजा जा चुका है।
वहीं उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूसा को निर्देश दिया गया कि वह चंदौली क्षेत्र अंतर्गत किसानों से संपर्क स्थापित कर प्रतिवेदित करें
की किन किसानों से कितने धान का क्रय किया गया है एवं उन्हें राशि का भुगतान हुआ है अथवा नहीं। इसके साथ ही यह भी प्रतिवेदित करें कि पैक्स द्वारा सभी किसानों से धान का क्रय किया जा रहा है,
अथवा कुछ चयनित किसानों से ही धान का क्रय किया जा रहा है। इस परीदर्षण के समय पैक्स अध्यक्ष, जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूसा, एवं स्थानीय अन्य किसान उपस्थित थे।