नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा मोड़ के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर से झटका लगने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के रामपुरा मोड़ के पास ट्रैक्टर से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर के झटका से मोटरसाइकिल सवार कल्याणपुर प्रखंड में कार्यरत पंचायत सेवक मिथिलेश सिंह असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सहित गिर गए। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया गया है कि पंचायत सेवक खरसंड पश्चिमी पंचायत में कार्यरत थे।
वह बीती रात पंचायत से पंचायत इलेक्शन वोटर लिस्ट का कार्य कर अपने घर समस्तीपुर जिले के शंभूपट्टी पंचायत के पाहेपुर गांव जा रहे थे, इसी दौरान घटना घटी। मृतक 47 वर्षीय पंचायत सेवक मिथिलेश सिंह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।इधर घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ अभय पद दास आदि ने पंचायत सेवक के निधन पर गहरा दुख जताया है।