*स्पोर्टस एंड कल्चरल बिहार स्टेट चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।* 

समस्तीपुर बना ओवरऑल चैम्पियन।

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है।खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। उक्त बातें बीडीओ प्रकृति नयनम ने कहीं।

वह विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर (उतर) मिर्जापुर परिसर स्थित स्टेडियम में विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब व यूथ बिग्रेड द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स एंड कल्चरल बिहार स्टेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है। खेल के दौरान खेल भावना सर्वोपरि है।चैम्पियनशिप के दरम्यान एथलेटिक्स, कब्ड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें पूरे बिहार के 20 जिलों की टीमों ने विभिन्न संवर्गो में हिस्सेदारी निभाई। फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान जूट मिल समस्तीपुर ने विद्यापतिनगर को 2-0 से पराजित कर विजेता बना।

कब्ड्डी सहित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में समस्तीपुर ओवरऑल विजेता बना। इससे पूर्व चैम्पियनशिप का उद्घाटन बीडीओ प्रकृति नयनम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक लगा कर किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर हौसला अफजाई किया। आगत अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने किया। वहीं कार्यक्रम संचालन व उद्घोषणा सचिव धीरज कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, नवल किशोर सिंह, धीरज कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, गोविन्द कुमार सिंह सहित सैकङो लोगों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को ऊर्जा प्रदान करती रहीं।

Related posts

Leave a Comment