रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के वॉटर ए०टी०एम० की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक का आयोजन की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्देश दिया गया।
०१. पंचायत भवन तथा पंचायत सरकार भवन का बिजली, पानी तथा अन्य सुविधाओं से संबंधित प्रभार पंचायत सचिव को देने का निर्देश दिया। ०२. अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय बाजार समिति मनियारपुर, विद्यापतिनगर के प्रभार में रहेंगे। ०३. आंगनवाड़ी केंद्र का बिजली, पानी तथा अन्य सुविधाओं से संबंधित प्रभार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया।
०४. मनरेगा कार्यालय के बिजली, पानी तथा अन्य सुविधाओं से संबंधित प्रभार कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को देने का निर्देश दिया। ०५. सामुदायिक भवन एवं ग्रामीण सरकारी भवन का बिजली पानी एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित जिम्मेदारी वहां के स्थानीय मुखिया के देखरेख में रहेंगा।
०६. जहां-जहां बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिलाधिकारी ने अभिलंब वहां बिजली एवं पानी की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए एवं जिस- जिस जगह बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां अविलंब कनेक्शन करवाने का निर्देश दिया।