*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर में की गई। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया।


०१. ईट भट्ठा वाला जमीन कमर्शियल (Commercial) कराया गया है अथवा नहीं, अगर नहीं किया गया है तो उसे वन टाइम्स फी (One Time Fee) देकर कमर्शियल (Commercial) कराने का निर्देश दिया। ०२. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को वैध एवं अवैध ईट भट्टों की सूची बनाकर देने हेतु कहा गया। ०३. अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। ०४. अवैध रूप से खनन किया हुआ बालू को जब्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

०५. जब्त किया हुआ अवैध बालू को नीलाम करने का निर्देश दिया। ०६. जिला खनन पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी, रोसड़ा, पटोरी दलसिंहसराय से संपर्क कर अवैध बालू खनन से संबंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ भेजने का निर्देश दिया।

०७. खनन से संबंधित सभी प्रकार के मूलभूत दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ। ०८. सभी संबंधित पदाधिकारियों को वाहनों के क्षमता से अधिक भार की जांच लगातार करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment