*सम्मान समारोह का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० रामागर प्रसाद एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकार डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया। ज्ञात हो कि एलएनएमयु दरभंगा द्वारा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका पंडित ग्राम-सरारी पोस्ट माधोपुर निवासी का गणतंत्र दिवस परेड 2020 हेतु चयन होकर 23 नवंबर से 4 दिसंबर 2020 तक डॉ० भीमराव अम्बेडकर ‌विश्वविद्यालय आगरा में प्रशिक्षण लेकर चयनित हुयी।

इस उपलक्ष्य में उन्हें एनएसएस इकाई द्वारा पुष्पगुच्छ, पुस्तक और कलम देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय, डॉ० संतोष कुमार, प्रो० दिनेश प्रसाद, डॉ० सूर्य प्रताप,डॉ० संजीत लाल, डॉ० अनिल कुमार कर्ण,डॉ उदय कुमार,डॉ० प्रियुतमा,डॉ० अफशां बानो,युगल किशोर राय, दीनानाथ साहू,  रामदयाल राय,रत्नेश कुमार सिंह, सीमांत कुमार, चन्दन, रघुवीर कुमार,मंजू देवी, जयप्रकाश आदि ने हार्दिक बधाई दिया है।

Related posts

Leave a Comment