*विधायक राजेश कुमार सिंह को वैश्य पोद्दार महासभा ने सम्मानित किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के  मोहनपुर प्रखण्ड स्थित बघड़ा में वैश्य पोद्दार महासभा द्वारा नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार सिंह का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित‌ किया। महासभा‌ ने विधायक‌ श्री सिंह को शॉल व अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए महासभा के जिला कोषाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार ने वैश्य पोद्दार जाति की पिछड़ी आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिलाते हुए विधायक से आरक्षण दिलाने में सहयोग करने की बात कही। सभा का संचालन कर रहे महासभा के मोहनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी संतोष पोद्दार ने कहा कि वैश्य पोद्दार आरक्षण को विकास का विकल्प नहीं मानती है। लेकिन वर्तमान समय में समाज में अनेक ऐसे परिवार हैं जिनके बच्चे प्रतिभाशाली होते हुए भी आर्थिक अभाव में उचित स्थान नहीं प्राप्त कर पाते हैं। केन्द्र सरकार द्वारा इस समाज को ईडब्ल्यूएस की सुविधा से भी वंचित रखा गया है। ईडब्ल्यूएस के तहत सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान दिया गया है। समारोह को संबोधित करते विधायक राजेश कुमार सिंह ने सदन में इस विषय को रखने की बात कही। वहीं श्री सिंह ने कहा की वैश्य पोद्दार समाज शुरू से ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। अतः इस समाज को व्यापक सम्मान देने की जरूरत है। बैठक में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। स्वागत भाषण रामजी पोद्दार व श्रीमती इंदिरा कुमारी ने किया। मौके पर अभय‌ पोद्दार,जिला संरक्षक रामसेवक पोद्दार, गंगा प्रसाद पोद्दार,मंजु पोद्दार, प्रवीण पोद्दार,अमित कुमार नरेश पोद्दार,अजय पोद्दार,विनय पोद्दार,गजेंद्र पोद्दार,शंकर पोद्दार,चंदन पोद्दार,पिंटू पोद्दार, गौरव, विजय‌ पोद्दार आदि शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment