रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित शाखा को जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जानेे के निर्णय के खिलाफ महागठबंधन संघर्ष समिति के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह आज शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी है। वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आज कॉलेज स्थित बैंक की शाखा तथा पोस्ट ऑफिस में तालाबंदी कर कॉलेज की प्राचार्या तथा बैंक प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से वार्ता करने समस्तीपुर के अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित तथा कॉलेज के प्रधान लिपिक प्रमोद कुमार भी पहुंचे। धरना स्थल पर आंदोलकारियों के साथ वार्ता हुई। वहीं अंचलाधिकारी ने इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का भरोसा महागठबंधन के नेताओ को दिलाया। वक्ताओं ने आंदोलनकारियों की सुरक्षा हेतु आंदोलन स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग किया। इस मौके पर आयोजित सभा में महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक सह माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में प्राचार्या का आवास है।
लेकिन प्राचार्या कॉलेज स्थित आवास में कभी नहीं रहती है। 15 अगस्त 2020 को झंडोत्तोलन करने के उपरांत प्राचार्या एक भी दिन कॉलेज नहीं आयी है। फलतः कॉलेज में अराजकता का आलम है। मौके पर माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, माकपा के अंचल मंत्री व महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक उपेन्द्र राय, भाकपा के अंचल मंत्री रामऔतार ठाकुर, माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, सत्यनारायण सिंह, रघुनाथ राय, उमेश कवि, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , राजद नेता मनोज कुमार राय, भाकपा माले नेता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।