नल जल योजना में अनियमितता को लेकर बीडीओ ने दिया सख्त निर्देश।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रेबड़ा पंचायत के वार्ड नं 10 स्थित जगदीशपुर गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने नल जल योजना की जांच की। इस दौरान पाया कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति द्वारा बोरिंग के पास स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। वहाँ पानी टंकी नहीं लगाया गया है। बोरिंग के चारों तरफ एवं पाइप लाइन के हर मोड़ के पास चेम्बर नहीं बनाया गया है, जिस कारण खुले पाइप में गंदगी चला जाता है। उन्होंने इस पानी के सेवन से संक्रमण के खतरे की आशंका जताई है। कई जगह पाइप खुला हुआ पाया गया तथा कई घरों में नल का कनेक्शन भी नहीं लगा था। निरीक्षण के दौरान बीडीओ को लोगों ने बताया कि जगह जगह पर पाइप लाइन से लिकेज़ है जिससे पानी निकलता रहता है।बीडीओ ने बताया कि बोरिंग में उचित माध्यम से न तो बिजली कनेक्शन लिया गया है और न ही स्टेप्लाइज़र की व्यवस्था की गई है जो अत्यंत ही खेदजनक है।साथ ही लोगों ने बताया कि सही तरीके से अनुरक्षक की नियुक्ति भी नहीं की गई है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड सदस्य एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव को उक्त सभी समस्याओं के निदान के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अगर समय रहते कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो राशि निकासी के उपरांत कार्य नहीं किये जाने, सात निश्चय के कार्य में वेवजह देर करने, बाधा डालने एवं राशि गवन करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस मौके पर जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी,मो० नबाव अंसारी, राम सागर महतो, विनोद महतो, दामोदर महतो, कपलेश्वर महतो, रामविलास सहनी, राम देव सहनी, संतोष कुमार, संजय महतो आदि उपस्थित थे।