जकी अहमद।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा पंचायत के वार्ड संख्या दो में शनिवार की दोपहर अचानक सुरेंद्र राय के घर से आग का लपटा निकला, जिससे देखते ही देखते करीब आठ लोगों का घर एवं घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की समाप्ति के उपरांत सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने खेतों में कार्य करने चले गए थे। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे अचानक सुरेंद्र राय पिता मंगनु राय के घर से आग की लपट निकला जिससे शत्रुघ्न राय व राधेश्याम राय पिता मंगनु राय, भाग्य नारायण राय व दिनेश राय पिता पलटन राय, केदार राय पिता आनंदी राय, विनोद राय पिता शोभित राय, नंदकिशोर पौद्दार पिता राम सोहाग पौद्दार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इतना ही नही घर में रखे गेहूं, मक्का, आलू, चावल, आटा, कपड़ा, कृषि के लिए रखी गई खाद, मवेशी का चारा के अलावा कौशल्या देवी के बॉक्स में रखा हुआ 23 हजार 600 रु० एवं राधेश्याम राय के बॉक्स में रखा हुआ 10 हजार रु० भी जल कर राख हो गया। इसके साथ ही भाग्य नारायण राय एवं सुरेंद्र राय का भैंस भी बुरी तरह झुलस गया है।
सनद रहे कि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को एवं अग्निशमन दस्ता को दूरभाष पर दिया। लेकिन अग्नि शमन दस्ता देर से आई तब तक युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया। इस घटना के मौके पर स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व मुखिया रामनारायण राय, समाजसेवी रविन्द्र राय, राजू कुमार, चंदन कुमार, भगवान लाल राय,संतोष राय, अनिल कुमार राय देवीलाल सहनी, अवधेश राय समेत सैकड़ों लोगों ने राहत एवं वचाव का कार्य किया।
वहीं जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने सीओ से बात कर आपदा की स्थिति में मिलने वाली लाभ मुहैया कराने की मांग की है।