नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय दास के फर्दबयान पर मुफ्फसिल थाना में कांड सं०-460/20 दर्ज किया गया। जिसमें गुडडू दास उर्फ गुड्डू कुमार उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय सुदेस्वर दास ग्राम विशनपुर थाना मुफ्फसिल व तीन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। वहीँ एसपी विकास बर्मन ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताया कि त्वरित कार्यवायी करते हुए कांड के मुख्य अभियुक्त गुडडू दास उर्फ गुडडू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुसंधान के क्रम में बात सामने आयी है कि दोनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है।
बता दें कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे विशनपुर चौक के पास कल्याणपुर विधानसभा के युवा क्रांतिकारी दल के प्रत्याशी संजय दास को अपराधियों ने पैर में गोली मार दिया। घायल संजय दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति के बीच पूर्व से ही जमीनी संबंधित विवाद न्यायालय में चल रहा है। और आगे की जांच जारी है।