समता पार्टी ने बिहार के 2020 के चुनाव के लिए अपने संगठन का विस्तार तेजी से कर रही है ।
इसी क्रम में समाजसेवी विकास ठाकुर जी को समता पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है ।
युवाओं पे खासा प्रभाव रखने वाले विकास ठाकुर के आ जाने से उनके गृह जिले मुजफ्फरपुर में हर्ष का माहौल है और निरंतर पार्टी अपने जनाधार को बढ़ा रही है रोज हजारों संख्या में लोग सदस्य बन रहे है ।
खास बातचीत में उन्होंने बताया कि ” बिहार का विकास सिर्फ एक छलावा है इस सरकार के नीति और नीयत में फर्क है .
आज आपने देखा है किस तरह प्रवासी सड़कों पे भटके है . लेकिन सरकार ने सिर्फ नीति बनाया उनकी मदद नहीं किया ।
हजारों के संख्या में लोग भूखे मरे है सरकारी अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है कोरोना के इलाज का , सरकार आंकड़े छिपा रही है.
समता पार्टी बिहार के हर गांव में जा रही है और इस सरकार को उखाड़ फेकने के संकल्प के साथ .
2020 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी एक मजबूत विकल्प होगी . समता पार्टी बनायेगी जॉर्ज के सपनों का बिहार ।