*लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर शुक्रवार को प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया।थाने से रवाना होकर मऊ बाजार,बाजिदपुर बाजार,राजा चौक,बजरंग चौक सहित मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाल कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन में घरों में रहे सुरक्षित रहने का संदेश दिया।

वहीं फ्लैग मार्च में पुलिस की जीप में माइक से ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव ही उपचार के बारे में बताते हुए आमजन को कोरोना वायरस से नहीं डरने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने,लॉक डाउन का पालन करें,घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की।

मार्च का नेतृत्व कर रहे सीओ अजय कुमार,अंचल पुलिस निरीक्षक धरमपाल ने कहा कि बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोने की प्रक्रिया को आदत बनाएं और एक दूसरे से बात करने की स्थिति में कम से कम एक मीटर का फासला रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेहद जरूरी कार्य नहीं हैं तो घर से न निकलें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।

कोरोना वायरस को लेकर डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं हैं,अपितु सावधानियां रखने की जरूरत हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष महानंद सोरेन ने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है। जनता के सहयोग से ही इस वायरस से बचा जा सकता है।फ्लैग मार्च में एसआई अरविंद कुमार सिंह, दूधनाथ साह,एएसआई सुनील कुमार राय,राकेश दुबे,संजय कुमार सुमन सहित भारी संख्या में सशस्त्र  पुलिस बल मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment