विश्वजीत कुमार
पटना:- एक बार फिर से बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन में छूट आम लोगो को नही बिहार की जनता से डीजीपी की सख्त अपील।
सड़क पर चलते गाड़ियों को देख न करें भूल, केवल सरकारी कर्मी को मिली है छूट, वह भी कोरोना वायरस से बचाओ के सभी नियमो का नियम को करेंगे पालन।
आम लोगो के लिए सरकार द्वारा जारी 3 मई तक लॉकडाउन बानी रहेगी। सभी संयम से काम लें, पुलिस कर्मियों को भी डीजीपी ने कहा संयम से काम लें विपदा की घड़ी है,
कोरोना वारियर्स पुलिस, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी सभी तनाव को दूर कर करें काम ये संकट की घड़ी है।