*जिला राजद उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी ने राज्य पशुपालन निदेशालय से जांच के लिए टीम गठित करने तथा दवा छिड़काव का कार्य शुरू करने की मांग की। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड सहित सम्पूर्ण जिले में एक माह से कौओं की हो रही लगातार मौत ने पर्यावरणविदों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। इस कौवे की मौत किस बीमारी से हो रही है, इसका खुलासा तो नहीं हो सका है। लेकिन कौओं के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीँ ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में एक माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर कौओं की मौत अज्ञात बीमारी से हो गई है।

अचानक कौए पेड़ से गिर कर मर जा रहे हैं, लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं यह किसी वायरस का तो परिणाम नहीं। वहीँ राजद के जिला उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी ने कहा कि ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी पंचायत में विगत 04 दिनों में आधा दर्जन से अधिक कौए मृत पाए गए है। जबकि प्रखंड के फतेहपुर बाला तथा आधारपुर में भी कौए के मृत पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी रहने से प्रखंड में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि गौरेया, गिद्ध और अब कौए पर खतरा मंडरा रहा है।

कौए लगातार गायब होते जा रहे हैं। ताजपुर प्रखंड सहित सम्पूर्ण बिहार में बड़ी संख्या में कौवों के अकाल मौत के मुंह में चले जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार की कोई चिंता नहीं है। जिला राजद उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी ने राज्य पशुपालन निदेशालय से जांच के लिए टीम गठित करने तथा दवा छिड़काव का कार्य शुरू करने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment