रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को बताया की पिछले कुछ दिनों में विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ खाने की सामग्री वितरण करने की अनुमति जिला पदाधिकारी से मांग रहे है।
वहीँ कुछ लोग स्वयं शहर में ऐसी सेवा दे रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा कई कवरांटाइन केंद्र और आपदा राहत केंद्र चलाया जा रहा है। जहां खाना एवं आवासन का प्रबंध है। जिला प्रशासन सभी जरूरतमंदों को खाना खिलाने का कार्य कर रहा है। लोगों से अनुरोध है कि वह स्वयं ऐसी सेवा ना दें। क्योंकि इससे भीड़ एकत्रित होता है जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है। इसके साथ ही ऐसे जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किया जाता है।
जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं है और लोगों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और संक्रमण को रोकने में पूरा सहयोग करें। वैसे सभी संगठन जो खाने की सामग्री का वितरण करना चाहते हैं वह अपने अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करें वह उनका सहयोग करेंगे। इस आशय की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के व्हाट्सएप के द्वारा प्रेस को मिला।