बृद्ध-विकलांग-विधवा को अनिवार्य रूप से मिले राहत-माले
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन का घोषणा है। इसके मद्देनजर गरीबों को दो माह का राशन मुफ्त देने का भी घोषणा किया गया है। इस संबंध में भाकपा(माले) जिला कमिटि सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को एक ज्ञापन देकर मांग किया है कि जिले के अंदर आज भी राशनकार्ड से वंचित लोगों की संख्या बहुत है। वैसे में सिर्फ राशनकार्ड धारियों को दो महीने का मुफ्त राशन देने पर गरीबो की बड़ी आबादी सरकारी घोषणा से वंचित रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि पॉश मशीन आने के बाद गरीबों को राशन से वंचित होना पर रहा है। ऐसे स्थिति में सभी गरीबों को राशन दिलाने हेतु सरकार को एक स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए और एक न्यूनतम आय वाले को सरकारी घोषणा का लाभ दिलाने के लिए घोषणा करना चाहिए। वहीँ भाकपा(माले) ने मांग किया है कि जिला के सभी गरीबों को राहत का लाभ दिलाया जाये, पॉश मशीन से गरीबों की एक अच्छी संख्या राशन से वंचित है, उन्हें भी राहत देने का गारंटी किया जाये, बृद्ध-विधवा-विकलांग को अनिवार्य रूप से राहत देने की गारंटी किया जाये, जिला में अंत्योदय कार्डधारी की संख्या अच्छी-खासी हैं।
उन्हें भी राहत दिलाने की गारंटी किया जाने समेत अन्य कई मांग सौपा है। इस माध्यम से माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिला में जल्द ही राहत वितरण कार्य को शुरू करना चाहिए और राहत अभियान कार्य में राजनीति पार्टी को भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के पास देने से राजनीतिक कार्यकर्ता भी जगह-जगह गरीबों को जाकर मदद कर सकते हैं।