वन्दना झा
समस्तीपुर:- सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष गत 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को 54 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। इस मौके पर अजय कुमार, सत्यनारायण सिंह एवं परवेज आलम की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं डॉ खुर्शीद ने सभा का संचालन किया. मोहम्मद गुफरान, पप्पू खान, खालिद अनवर, शाद अहमद, शहनवाज असगर, नसरीन अंजुम, रामसागर पासवान, चंदेश्वर राय, ललन कुमार, रघुनाथ राय,
मोहम्मद साकिब, भोला महतो, मोहम्मद फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, सुनील कुमार, प्रीति कुमारी, दरखशा जबी, सादिया जैन समेत अन्य दर्जनों गणमान्य लोगों ने आयोजित सभा को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में संयोजक अजय कुमार ने कहा कि जन विरोधी नागरिकता कानून के खिलाफ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य एवं देश में करोड़ों लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस लड़ाई में महिलाओं के साथ पुरुष, किसान, मजदूर, कर्मचारी, छात्र, युवा, बुद्धिजीवी आदि बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर हालत में आंदोलन की जीत होगी। उन्होंने उपस्थित आम आवाम से तन मन धन से इस आंदोलन को सफल बनाने का भी अपील किया।