रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में धर्मपुर पूसा फार्म रोड स्थित सैफुल इस्लाम इनविजन अकादमी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन सरदार जबरजंग सिंह, सरदार भगवान सिंह एवं डॉ शशि भूषण ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
आपके दिए हुए रक्त से किसी की जान बचती है। पूंजीपति या अमीर व्यक्ति रुपए के बल पर रक्त प्राप्त कर लेते हैं लेकिन गरीब असहाय लोगों को आपके खून की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में काफी भ्रांतियां है। इसे दूर करने की आवश्यकता है।
समाज के युवा वर्ग इस भ्रांतियां को दूर करने में कारगर साबित होंगे। शिविर में रूबी झा, फरहत हसन, राजन पासवान, सबीहा खातून, विपिन यादव,शम्स तबरेज़, संदीप सिंह, मजहरूल इस्लाम, अकरम जमाल खान समेत 65 लोगों ने रक्तदान किया।
मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, पप्पू खान, मोहम्मद तनवीर अख्तर, मोहम्मद गुफरान, सूरज कुमार, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शब्बीर अली, मो० सलाम, तबरेज खान,मोना, रोहित सिंह संजय सिंह,पप्पू मस्तान, कमरे आलम आदि उपस्थित थे।