*जदयू का तीर चलाएंगे चन्द्रिका राय, राजद ने मुझे काफी पीड़ा दिया। हर खबर पर पैनी नजर।*

आशीष कुमार,

पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव का समय ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है बिहार का सियासी घमासान में भी धीरे धीरे गर्मी चढ़ती दिखाई दे रही है। यानी कि बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने वाला है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका सीधा सीधा इशारा है साथ ही यह भविष्यवाणी भी कर दी है कि वर्ष 2020 में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी और लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर फिलहाल चुप्पी साध ली। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी में कई और नेता भी नाराज हैं जो भविष्य में पार्टी छोड़ सकते हैं।


आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चंद्रिका राय ने कहा की पार्टी में मुझे कई पीड़ा मिली जिसे मैं भूल नहीं सकता हूं। नीतीश कुमार बिहार का सही तरीके से विकास कर रहे हैं और मुझे जेडीयू से कोई एतराज नहीं है। मैं जनता दल यू में बहुत जल्द शामिल हो सकता हूं। नीतीश कुमार और एनडीए का बिहार में कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार में शानदार सफलता मिलेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

Related posts

Leave a Comment