*नेत्रहिन निशि ने बैंक पीओ के तौर पर किया योगदान। हर खबर पर पैनी नजर।*

डेस्क

रक्सौल/पू०च०:- शहर के कोइरीया टोला निवासी नारायण रूगंटा की पुत्री निशि रूगंटा ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की रक्सौल शाखा में योगदान दिया है. नेत्रहिन होने के बाद भी निशि रूगंटा ने हिम्मत नहीं हारी और बैंक पीओ की कठिन परीक्षा को पास कर इस मुकाम को हासिल किया है. निशि रूगंटा समाज के उन सभी के लिए एक मिशाल है जो कि दिव्यांगता को अभिशाप समझते है. निशि रूंगटा ने बताया कि अपनी कमजोरी को कमजोरी न समझ कर उसी को ताकत बना कर मंजिल तक पहुचा जा सकता है.

मैं कभी भी अपनी कमजोरी को अपने आप पर हाबी नही होने दिया. निशि रूंगटा के पिता नारायण रूंगटा ने बताया कि निशि को पढ़ाई का शौक बचपन से ही था. वो बचपन से ही बैंक की नौकरी करना चाहती थी और आज उसका सपना अब पूरा हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक रक्सौल शाखा के उप प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि निशि रूंगटा को लोन सेक्सन में काम दिया जाएगा. निशि रूगंटा ऑडियो प्रणाली की मदद से बैंक का कार्य संपादित करेगी.

Related posts

Leave a Comment