*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने राज्य खाद्य निगम के डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को डीलर तक जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने राज्य खाद्य निगम के डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को डीलर तक जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता दलसिंहसराय, सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे। वहीँ इन वाहनों में सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए खास यंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिसमे जीपीएस तथा लोड सेल का उपयोग डोर स्टेप डिलीवरी की सभी वाहनों में किया जा रहा है। वहीँ ऐप के माध्यम से इन वाहनों को ट्रैक किया जाता है। इस जन जागरूकता अभियान के लिए इन वाहनों में जिंगल तथा गाने बजाए जाते हैं। जिससे दो मुख्य बातें लोगों तक पहुंचती है, पहला कि यह एसएफसी की गाड़ी है और दूसरा इस गाड़ी में किस महीने का खाद्यान्न जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment