*विद्युत कनीय अभियंता ने थाने में दिया मारपीट का आवेदन। हर खबर पर पैनी नजर।*

महिला ने थाने में दिया छेड़खानी के आरोप का आवेदन।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर:- जिला के कल्याणपुर विद्युत कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता एकलाकुर रहमान ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि मिर्जापुर गांव के जनक सहनी के पुत्र राजेंद्र सहनी के यहां चल रहे आटा चक्की पर मानव बल के साथ विद्युत का बकाया राशि होने के कारण बिजली काटने के लिए पहुंचा।

इसी क्रम में सोनू कुमार चार पांच अन्य सहयोगी के साथ पहुंचा और मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा मेरे पॉकेट में रखे 11600 रु० निकाल लिया। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र सहनी के पुत्र राकेश सहनी की पत्नी लक्ष्मी देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि मेरे घर में कनीय अभियंता दल बल के साथ घुसकर मेरे साथ छेड़खानी किए मुझसे 10000 रु० नजराना की मांग की।

दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन को मद्देनजर रखते हुए थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कनीय अभियंता की इस घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश है। कनीय अभियंता से पूछे जाने पर बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जबकि उनके साथ ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं उनके ऊपर पहले भी कई सारे आरोप लगाए जा चुके हैं लेकिन यह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment