मणि भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर शनिवार को ग्राम पंचायत राज महथी उत्तर वार्ड 8 पहुंची । जहां अग्नि पीड़ित के बीच अपने निजी कोष से राहत सामग्री के रूप मे साड़ी, चूरा, गुर और एक हजार रूपये नकद प्रदान किया ।
साथ ही समुचित सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । मौके पर रविन्द्र यादव, संतोष सिंह, भासो बाबू, सुमन कुमार, सागर, असगर, विजय आदि रहे ।