वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के पीसी हाई स्कूल पटसा पर आज मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया । बेगूसराय के कुशल डॉक्टर तथा उनकी टीम के द्वारा आंख , कान व गला की जांच तथा उपचार किया गया ।
मॉडर्न आई केयर जिला – बेगूसराय के सौजन्य से डॉक्टर आलोक कुमार और उनकी टीम के द्वारा मरीजों का मुफ्त में जांच कर दवाई भी दिया गया। इस मौके पर पटसा सहित क्षेत्र के अगल-बगल गांव के बहुत सारे मरीजों ने जांच शिविर में पहुंचकर जांच कराया। मरीजों की भीड़ देखकर डॉक्टर साहब के द्वारा आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर आंख कान गला नाक रोगों से संबंधित मरीजों के बीच मुक्त में दवाई का भी वितरण किया गया , साथ ही साथ चश्मा भी दिया गया । मौके पर विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ,प्राचार्य संजीत कुमार सिंह,चंद्रशेखर झा ,
रविशंकर राय,राजकुमार राय,सुमन चौधरी ,संजय झा , बमबम मिश्रा , तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।