*बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री को छात्र हित में पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। हर खबर पर पैनी नजर।*

डेस्क

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा केे छात्र संघ द्वारा बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री माननीय विनोद नारायण झा को छात्र हित में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

जो इस प्रकार है:- ०१. यू आर कॉलेज रोसड़ा में रेगुलर मोड से पी0 जी0 की पढ़ाई शुरू किया जाए। ०२. रोसेरा यु आर कॉलेज के प्रांगण में जर्जर हो चुके ओबीसी एवं गर्ल्स छात्रावास का जीर्णोद्धार कर अविलंब शुरू की जाए।

०३.कॉलेज परिसर स्थित अम्बेडकर छात्रावास के बेड में बढ़ोतरी एवं भवन निर्माण किया जाए। ०४. यू आर कॉलेज में स्वास्थ्य पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए। ०५. रोसड़ा को अविलंब जिला का दर्जा दिया जाए।

Related posts

Leave a Comment