अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड एक स्थित (महना) ब्रह्मस्थान में अष्टयाम महायज्ञ शुरू हुआ। जिसमे 151 श्रद्धालुओं ने कलश लेकर महना से सिंघीयाघाट बूढ़ी गंडक से जल भर कर लाया।
यह यज्ञ ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से सभी वर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद पूर्व वार्ड सदस्य विनोद पासवान और सहयोगी अरविंद कुमार ने बताया की 151श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस भीषण गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की किया गया है।