अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के बी आर एन के एस महाविद्यालय कल्याणपुर के प्रांगण में आज पांच अक्टूबर दिन शनिवार को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीँ समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रोफ़ेसर बिपिन चंद्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य प्रोफेसर गणेश प्रसाद यादव को प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार चौधरी के द्वारा मिथिला परंपरा के अनुसार चादर, पाग एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया।
वहीँ महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों की समस्या का जिक्र करते हुए इसके समाधान का उपाय बताया। विश्व के शिक्षकों को बधाई दिया। इस अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर विपिन चंद्र मिश्रा ने
सरकार से अनुदान की राशि का अविलंब भुगतान करने एवं शिक्षकों के सम्मान बनाए रखने की अपील सरकार से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।