आर० के० राय
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी चौक पर मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की तैयारी का निरीक्षण जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज संध्या में किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सरायरंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायरंजन अंचलाधिकारी एंव मुसरीघरारी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
वहीँ जिलाधिकारी ने मुसरीघरारी चौक पर मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले तजिया के रूट चार्ट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आज से ही क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया और डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। इसकी निगरानी का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुसरीघरारी मुहर्रम अखाड़ा के सदस्यों से वार्तालाप किया। वहीँ अखाड़ा सदस्यों ने मुसरीघरारी चौक पर प्रकाश की व्यवस्था, पीने की पानी की व्यवस्था के साथ ही यातायात को संचालित करने हेतू ड्रॉप गेट की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने इनलोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुऐ तत्क्षण सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि यातायात के परिचालन को संचालित करने के लिए ड्राप गेट के स्थानों को चिन्हित कर इसकी पूर्व सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समर्पित करें ताकि इस सूचना का आवश्यक प्रचार प्रसार किया जा सके। उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर ने प्रेस को दिया।