राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव में नाग पंचमी पूजा के उपलक्ष में ग्रामीणों के द्वारा लगाई गई मेले। मेले में दूरदराज से आए लोगों ने मेले का लुफ्त उठा रहा था तभी अचानक हिलियम गैस से भरी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिसमें 11 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए मेले में उपस्थित लोगों के सहयोग से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जिसमे गणेश राम शाहपुर निवासी का दोनों पैर ब्लास्ट के दौरान ही चिथड़े उड़ गए थे। वहीं पर ब्लास्ट में रूणा देवी भिरहा निवासी की बाएं हाथ उर गया, पुष्पम कुमार भिरहा निवासी, रोहित कुमार शाहपुर निवासी, राजा कुमार हरिपुर निवासी, राजेंद्र महतो भिरहा निवासी, अविनाश कुमार भिरहा निवासी ये लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। यह सभी को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। वहीं पर रोशन कुमार भिरहा निवासी रितु कुमारी यह दोनों की इलाज विमल भारती अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि जैसे ही हिलियम गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनी तो मेले में अफरा तफरी मच गया और मौके पर रोसड़ा थाना को सूचना दी गई, सूचना पाते ही रोसड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचे सभी घायल को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, लेकिन रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार और रोसड़ा अंचला अधिकारी नरेंद्र कुमार ने प्राइवेट एंबुलेंस व्यवस्था की ओर सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। वहीं पर इलाज के दौरान रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार रोसड़ा अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार अस्पताल में उपस्थित रहे।