*डॉ लाभ को कविवर लालदास मिथिला विभूति उपाधि से अलंकृत किया गया।हर खबर पर पैनी नजर, हर छोटी बड़ी खबरों के लिए:- 8709017809, व्हाट्सएप न०:- 9470616268, 9431406262 पर संपर्क करें।*

डेस्क बिहार

बेगूसराय:- धर्म सम्राट् जगद्गुरु करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मनजी महाराज के आविर्भाव दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ एवं स्वामी चिदात्मन वेद-विज्ञान अनुसंधान संस्थान, सिद्धाश्रम माँ कालीधाम, आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम, मिथिला, बेगूसराय द्वारा आयोजित विराट् कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट कविता-पाठ करने हेतु स्थापित साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ को “स्वामी चिदात्मन राष्ट्रीय शिखर सम्मान ” से अंगवस्त्र, माला, स्मृति चिह्न व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ हीं गुरु-पूर्णिमा के मौके पर संस्कृत संस्थानम्, वासुदेवपुर धाम के तत्वावधान में गुरु की महत्ता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान देने के लिए विद्वान-चिन्तक डॉ लाभ को कविवर लालदास मिथिला विभूति उपाधि से अलंकृत किया गया।

वहीँ डॉ लाभ के इस उपलब्धि पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, प्रो प्रवीण कुमार झा, प्रो कृष्णमुरारी झा, प्रो बी के पोद्दार, प्रो उमेश ठाकुर, प्रो राकेश मिश्रा, अधिवक्ता सूरज ना प्र सिन्हा, शिवचन्द्र प्र राजगृहार, अरुण ठाकुर, डॉ मंजू, प्रो निर्मला, प्रो कुमारी सरिता, आनन्द कुमार सिंह, डॉ संध्या कुमारी व डॉ जी एन कर्ण आदि हर्ष व्यक्त कि, और इन्हें बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment