*पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के लिए जागरूकता अभियान, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

हमसे जुड़ने के लिए टच करें।

वंदना झा,

समस्तीपुर:- जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग छात्र छात्राओं के द्वारा सफेद छड़ी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक एवं सर्व शिक्षा अभियान) शिवनाथ रजक के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के द्वारा सफेद छड़ी के सहारे सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए पटेल मैदान से निकलकर गोलंबर पर घूमते हुए सड़क पार किया।

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए टच करें

टेलीग्राम से जुड़ने के लिए टच करें

यह कार्यक्रम पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से किया गया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर एवं दृष्टि बाद संसाधन के शिक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा दो छात्र छात्राओं यासमीन परवीन और मसूब आलम को डिजिटल सफेद सरी दिया गया।

इस मौके पर जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक सुरेश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रमन कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर मनोज कुमार मिश्र, प्रखंड समावेशी शिक्षक प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार राय, अरशद कमरान, पवन कुमार शर्मा, राजेश कुमार, हर्षवर्धन प्रसाद, सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में पिंकी कुमारी, यासमीन परवीन, मसूब आलम, मनीषा कुमारी, रिंकू कुमारी, कामिनी कुमारी, मोहम्मद कैफ सभी पूर्ण दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कु ऐप से जुड़ने के लिए टच करें

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए टच करें

Related posts

Leave a Comment