IPN/DK DESK,
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार स्थित विश्वनाथ एंड संस नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया। वहीं आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अपनी- अपनी दुकानो को बंद करने लगे।
स्थानीय लोग एवं दमकल के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की बात शॉर्ट सर्किट कही जा रही है।
आग में कितने रुपए का सामान जलकर राख हुआ इसके आकलन में प्रतिष्ठान के मालिक जुटे हुए हैं। आग के बुझ जाने पर लोगों ने राहत की सांस लिया।