वंदना झा,
मधुबनी:- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर अब दिखने लगा है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्रों के सभी वार्ड में 100% लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस०के० विश्वकर्मा ने बताया कि आज अर्बन क्षेत्र में 3 सत्र स्थल नाइन टू नाइन तथा वाटसन स्कूल में चलाया गया। वहीं राजनगर, पंडौल तथा झंझारपुर में कोवैक्सीन का मेगा अभियान चलाया गया। अभियान के लिए जिले को 40 हजार कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई। अब तक जिले में 10 लाख 774 कोरोना की जांच की गई। जिसमें 17436 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए।
*स्वास्थ्य विभाग के बेहतर रणनीति बनी कारगर:*
जिलाधिकारी अमित कुमार व एसडीओ अभिषेक रंजन एवं स्वास्थ्य विभाग की बेहतर रणनीति का परिणाम रहा कि जिला टीकाकरण में तेजी से बढ़ रहा है। टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नियमित बैठक एवं टीकाकरण उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिससे टीकाकरण की गति को अधिक बल मिला। वहीं, स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण के लिए जिले में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया। शुरुआत में टीकाकरण गति धीमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनाकर धर्मगुरुओं के साथ तथा पंचायती राज्य सदस्यों के साथ लगातार बैठक की। इसके साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों के घर-घर पहुंच टीकाकरण किया गया है। जिसका प्रतिफल रहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान सफल रहा।
*प्रखंडवार टीकाकरण के आंकड़े:*
जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में पंडौल प्रखंड में 24,902, बेनीपट्टी प्रखंड में 58,026, राजनगर प्रखंड में 76,015, फुलपरास प्रखंड में 32,358, मधुबनी सदर में 48,439, झंझारपुर प्रखंड में 74,474, बाबूबारही प्रखंड में 33,160, बिस्फी प्रखंड में 53,211, घोघरडीहा में 37,221, लौकही 31,013, लखनौर 38,064, खजौली 26,549, बासोपट्टी प्रखंड में 31,130, खुटौना 41,724, लदनिया 26,252, जयनगर प्रखंड में 38,339, अंधराठाढ़ी 38,302, हरलाखी में 30280, रहिका 31,256, मधेपुर 40821, मधवापुर 27,489, कलुआही प्रखंड में 26,546, अर्बन 65,745 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है।
*100% लोगों का हुआ टीकाकरण:-*
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस०के० विश्वकर्मा ने बताया जिले में 31.40 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 10.32 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र में 1,12,598 लोगों को टीकाकृत करना है लक्ष्य के विरुद्ध 1,12,642 लोगों को प्रथम डोज तथा 18,554 लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।