*पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, सामान सहित अपराधियों को किया गिरफ्तार, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वंदना झा,

समस्तीपुर:- जिला पुलिस ने फर्जी लूटकांड के आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस को एक बार फिर मिली कामयाबी। पुलिस ने शहर के गुदरी बाजार के व्यवसाई से 3 लाख और स्कूटी लूट मामले में पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार।

सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 27 जुलाई को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के कारोबारी से पूसा थाना क्षेत्र के भूसकौल व बखरी की सीमा पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने 3 लाख एवं उनकी स्कूटी लूट लिया गया था। वहीं घटना के बाद अपराधियों ने छीनी गई स्कूटी को नेमोपुर गांव के सड़क किनारे छोड़ कर भाग निकले थे।

जहां से पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया था। उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी रतनलाल पोद्दार के पुत्र गोलू कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रंजीत कुमार के पुत्र टिंकू कुमार मार्केटिंग के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर पूसा थाना में 27 जुलाई को कांड संख्या – 75/21 दर्ज करवाई गई थी।

इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पूसा थाना अध्यक्ष निशा भारती, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूसा थाना के संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अनुसंधान शुरू किया गया। वहीं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर छापेमारी किया गया जिसमे से कुल 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

इस छापेमारी के दौरान लूट कांड में लूटे गए रुपए में से 83 हजार रु०, स्कूटी एवं लूट गया रियलमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने लूट कांड की इस घटना में उपयोग की गई होंडा शाइन मोटरसाइकल को भी बरामद कर लिया है। वहीं  पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार की है जिसका पहचान नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल निवासी रतनलाल पोद्दार के पुत्र राजा कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रंजीत राय के पुत्र टिंकू कुमार, मथुरापुर ओपी निवासी शंकर महतो के पुत्र ललन कुमार उर्फ साहिब (उर्फ प्रिंस), मथुरापुर ओपी के बेगमपुर निवासी सुरेश राय के पुत्र चंदन कुमार, वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर निवासी गणेश सिंह (डीलर) के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है।

गहन पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वादी राजा कुमार तथा उसका साथी टिंकू के द्वारा जानबूझकर अपने अपराधी दोस्तों को सूचना देकर घटना करवाया गया था। इस घटना में पकड़े गए तीनों अपराधी टिंकू के साथ लगातार मोबाइल से संपर्क में था। उन्होंने योजना बनाया था कि तुम लोग पीछे-पीछे आते रहो और जहां पर सुनसान जगह मिले वहीं पर ओवरटेक करके पैसा छीन लेना। घटना में शामिल वादी तथा उसके साथी के अतिरिक्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। जबकि दो अपराधी अभी भी फरार हैं।

वादी और टिंकू के द्वारा संदेह पर पूछताछ हेतु लाए गए व्यक्ति को लूट कांड में फंसाने की कोशिश की गई थी। दोनों ने कहा कि इसी के द्वारा घटना की गई है। इस अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि लूट कांड के वादी नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक निवासी रतनलाल पोद्दार के पुत्र राजा कुमार एवं वादी के साथी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रंजीत राय के पुत्र रिंकू कुमार योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए राजा कुमार ने पूसा थाना में तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया  था।

Related posts

Leave a Comment